आमिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फिल्म जगत में अपनी एक खास जगह बनाई है। आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्षनिस्ट कहा जाता है। लेकिन आमिर खान के छोटे भाई फैजल खान कब फिल्म जगत का हिस्सा बने और कब अचानक वो इंडस्ट्री से गायब हो गए ये किसी को नहीं पता। फैजल खान बड़े आमिर खान के साथ साल 2000 में आई फिल्म मेला में नजर आए थे। फैजल खान जल्द ही बड़े परदे पर एक बार फिर नजर आने वाले हैं।
निजी जिंदगी को लेकर किए खुलासे
फैजल खान ने एक मीडिया बातचीत में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने आमिर खान के साथ उनके रिश्ते पर बातचीत की और साथ ही किरण राव के साथ आमिर खान की शादी टूटने पर भी फैजल खान ने प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा फैजल खान ने ये भी बताया कि अपनी शादी को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है।
आमिर खान से बताया कैसा है रिश्ता
बता दें कि कई ऐसी रिपोर्ट्स आईं थीं कि आमिर खान और उनके छोटे भाई फैजल खान के बीच संबंध अच्छे नहीं है। साल 2008 में फैजल ने आमिर खान पर उनका अपहरण करने और उन्हें नजर बंद करने का आरोप लगाया था। मीडिया में ये खबर भी आई थी कि फैजल सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित हैं और खुद की देखभाल नहीं कर सकते। फैजल खान ने अपने और आमिर खान के रिश्ते पर खुलासा करते हुए कहा, ‘मेरी मां और आमिर खान दोनों ने ये फिल्म देखी और उन्हें पसंद आई’। आमिर ने मुझे ये भी कहा एक निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म के हिसाब से ये बहुत अच्छी बनी है’। उन्होंने आगे कहा, ‘आमिर ने मुझे ये भी कहा कि मैं बहुत अच्छा गाता हूं और उनसे बेहतरीन हूं’।
मां का सपना हुआ पूरा
फैजल खान ने बताया कि आमिर के साथ उनकी मां को भी ये फिल्म बहुत पसंद आई। फैजल ने मीडिया चैनल से खास बातचीत में कहा, ‘ये उनकी मां का सपना था कि वो निर्देशक बने, जोकि फैक्ट्री से पूरा हो रहा है’।
आमिर खान और किरण राव के तलाक पर दी प्रतिक्रिया
आमिर खान और किरण राव ने जब अपने तलाक पर बयान जारी किया तो हर कोई हैरान रह गया था। ऐसे में जब फैजल खान से ये सवाल किया गया उनकी इस पर क्या प्रतिक्रिया है तो फैजल खान ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं उन्हें कोई सलाह नहीं दे सकता। मेरी खुद की शादी नहीं चली तो मैं कोई नहीं होता किसी की निजी जिंदगी में बोलने वाला। वो जानते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है’।
कहा बीवी का खर्चा नहीं उठा सकता
जब उनसे दोबारा शादी करने के बारे में पूछा गया तो उसका जवाब देते हुए फैजल ने कहा, ‘शादी बहुत महंगी होती है और मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं शादी कर सकूं। दुर्भाग्यपूर्ण, मैंने अभी तक इतना पैसा नहीं कमाया है कि मैं पत्नी संभाल सकूं मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, क्योंकि वो संभालना भी बहुत महंगा है। पत्नी संभालना तो उससे अधिक महंगा है। पिक्चर हिट हो तो लड़की ढूंढना शुरू करूं।