अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित फिल्म 'दृश्यम 2' की रिलीज को आज 15 दिन हो गए हैं। इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच बरकरार है। नई रिलीज हो रहीं फिल्में भी 'दृश्यम 2' की रफ्तार को कम करती नजर नहीं आ रही हैं। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो जल्द ही फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी। 18 नवंबर 2022 रिलीज हुई अजय देवगन और तब्बू अभिनीत इस फिल्म ने पहले ही दिन शानदार अंदाज में अपना खाता खोला। आज फिल्म का 15वें दिन का कलेक्शन सामने आया है। आइए जानते हैं कितनी हुई कमाई...
पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे ही दिन अपने बजट से अधिक का कलेक्शन सफलता पूर्वक जुटाया। इसके बाद फिल्म ने पहले सप्ताह में ही सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा सफलता पूर्वक पार कर लिया। बता दें कि फिल्म ने दूसरे दिन 21.59 करोड़ और तीसरे दिन 27.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन (पहले सोमवार) फिल्म ने 11.87 करोड़ रुपये कमाए। पांचवे दिन फिल्म ने 10.48 करोड़ रुपये कमाए, छठे दिन 9.55 करोड़, सातवें दिन 8.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह पहले वीक फिल्म का कुल कलेक्शन 104.66 करोड़ रुपये हुआ।
Ram Setu On OTT: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' ओटीटी पर रिलीज, फिल्म देखने के लिए देना होगा अतिरिक्त शुल्क
आठवें दिन (दूसरे शुक्रवार) फिल्म ने 7.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद नौवें दिन एक बार फिर फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया। नौवें दिन (दूसरे शनिवार) फिल्म ने 14.05 करोड़ और दसवें दिन (दूसरे इतवार) फिल्म ने 17.32 करोड़ रुपये जुटाए। इसके बाद 11वें दिन (दूसरे सोमवार) फिल्म ने 5.44 करोड़ रुपये जुटाए। 12वें दिन 5.15 करोड़ रुपये और 13वें दिन 4.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 14वें दिन फिल्म का कलेक्शन 4.31 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ दूसरे वीक में फिल्म ने 58.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। आज फिल्म का 15वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आज फिल्म ने 4.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 167.68 करोड़ रुपये हो गया है।
Filmy Wrap: ईडी ने नोरा से की पांच घंटे पूछताछ और बयान पर परेश रावल ने मांगी माफी, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें
बॉक्स ऑफिस पर दो नई फिल्मों की रिलीज के बावजूद 'दृश्यम 2' का जलवा बरकरार है। 25 नवंबर 2022 को जहां वरुण धवन की 'भेड़िया' रिलीज हुई, लेकिन 'दृश्यम 2' पर इसका असर पड़ता नजर नहीं आया। वहीं आज आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' भी रिलीज हो गई है। 'भेड़िया' और 'एन एक्शन हीरो' दोनों के आगे 'दृश्यम 2' मजबूती से डटी हुई है। बता दें कि 'दृश्यम 2' अजय देवगन की 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल है। हिंदी में बनीं 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' मलयालम भाषा में इन्हीं नामों से बनीं फिल्मों का रीमेक हैं। 'दृश्यम 2' में अजय देवगन और तब्बू के अलावा अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता और श्रिया सरन जैसे सितारों ने भी अहम रोल अदा किए हैं।
An Action Hero Box Office Day 1: पहले दिन ही कमजोर पड़ी आयुष्मान की 'एन एक्शन हीरो', महज इतना हुआ कलेक्शन