भारतीय सिनेमा का इतिहास 100 साल से भी पुराना है। ऐसे में कई ऐसी फिल्में हैं जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं। इन फिल्मों के खास होने की वजह कभी इनका निर्देशन रहा, कभी कहानी तो कभी फिल्म के सितारे। हम ने कई ऐसे किस्से सुने हैं, जहां अपने किरदार में जान डालने के लिए सितारे किसी भी हद तक गुजर गए। ऐसे ही एक बेहतरीन अभिनेता हैं राजकुमार राव। राजकुमार राव अपने हर किरदार के लिए खूब मेहनत करते हैं और फिल्म ट्रैप्ड उनकी शानदार फिल्मों में शुमार है।