{"_id":"5c4bc979bdec224df422d22c","slug":"digital-review-of-john-abraham-and-mouni-roy-film-raw-romeo-akbar-walter","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"\u0921\u093f\u091c\u093f\u091f\u0932 \u0930\u093f\u0935\u094d\u092f\u0942: \u092d\u093e\u0930\u0924 \u0915\u0947 \u091f\u0940\u091c\u0930 \u092a\u0930 \u092d\u093e\u0930\u0940 \u0939\u0948 \u092c\u0939\u0941\u0930\u0942\u092a\u093f\u092f\u0947 \u091c\u0949\u0928 \u0915\u0940 \u092b\u093f\u0932\u094d\u092e \u0930\u0949 \u0915\u093e \u092f\u0947 \u091f\u0940\u091c\u0930","category":{"title":"Movie Review","title_hn":"\u092b\u093f\u0932\u094d\u092e \u0938\u092e\u0940\u0915\u094d\u0937\u093e","slug":"movie-review"}}
डिजिटल रिव्यू: भारत के टीजर पर भारी है बहुरूपिये जॉन की फिल्म रॉ का ये टीजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 26 Jan 2019 08:14 AM IST
कलाकार – जॉन अब्राहम, मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर
निर्देशक – रॉबी ग्रेवाल
बैनर- वॉयकॉम 18
मद्रास कैफे और विकी डोनर जैसी फिल्में बनाकर हिंदी सिनेमा में कहानियों की अहमियत वापस लाने वाले जॉन अब्राहम के करियर का टर्निंग प्वाइंट है फिल्म रॉ यानी रोमियो अकबर वॉल्टर। बिना किसी शोर गुल के वॉयकॉम 18 ने इसका टीजर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चुपके से जारी कर दिया है, लेकिन जैसा कि दुष्यंत कुमार लिखते हैं, हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए, जॉन अब्राहम की इस फिल्म की आंच भी लोगों ने वीकएंड की छुट्टियों की प्लानिंग के बीच भी महसूस कर ही ली।