आज के समय के लगभग सभी सितारे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें और किस्से-कहानियां दर्शकों के साथ साझा करते रहते हैं। ऐसे में फैंस को अपने सितारों की बहुत सी बातों की जानकारी रहती है। हालांकि 80-90 के दशक में इंटरनेट की सुविधा नहीं थी तो बहुत से किस्से कहानियां ऐसी भी रहीं जो दर्शकों तक पहुंच नहीं पाईं। ये ही वजह है कि छोटे पर्दे पर जब भी कोई लेजेंडरी स्टार दर्शकों से रूबरू होता है तो कई सारे बातें निकलकर सामने आ जाती हैं। हाल ही में 'द कपिल शर्मा' में दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और जया प्रदा पहुंचे जहां उन्होंने बड़ी ही दिलचस्प बातें बताईं।