बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हाल ही में फिल्म 'छपाक' में नजर आई थीं। दीपिका की इस फिल्म का कई लोगों ने विरोध किया था। फिल्म को दर्शकों ने बायकॉट कर दिया था। जिस वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की असल जिंदगी पर आधारित थी। फिल्म रिलीज के पहले से ही इसका जमकर प्रचार हुआ। लेकिन रिलीज के दो दिन पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण दिल्ली के जेएनयू कॉलेज में छात्रों से मिलने पहुंच गईं।