दीपिका पादुकोण इन दिनों हैदराबाद में अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग कर रही हैं। वहीं, इसी बीच उन्हें तबीयत बिगड़ने पर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार अभिनेत्री को अचानक हार्ट रेट बढ़ने की वजह से तकलीफ हुई थी। प्राथमिक उपचार लेने के बाद वह सेट पर वापस लौट आईं और अब मुंबई के लिए निकल गई हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग करने के दीपिका पादुकोण की तबीयत खराब होने लगी। उन्हें काफी बैचेनी और घबराहट महसूस हो रही थी, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के कामिनेनी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज के तुरंत बाद ही वह अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग करने के लिए सेट पर वापस लौट आईं और अब मुंबई के लिए निकल गई हैं। अभी दीपिका की तबीयत को लेकर उनकी टीम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
'प्रोजेक्ट के' में दीपिका पादुकोण पहली बार साउथ के साथ सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आएंगी। वहीं, अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्मसिटी में हो रही थी। इस साल की शुरुआत में, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर, अमिताभ बच्चन ने फिल्म का मुहूर्त शॉट दिया था।
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह प्राभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ के अलावा शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ और ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ में दिखाई देंगी। वहीं, उनकी आखिरी फिल्म गहराइयां अपना कमाल दिखाने में असफल रही थी। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में थे।