आशा पारेख अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री हैं। वह कई हिंदी फिल्मों में अपने दमदार किरदार के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में अभिनेत्री को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है। वहीं, 1992 में, उन्हें सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। आशा पारेख अपनी फिल्मों और किरदार के अलावा फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। 60 के दशक में उनका स्टाइल फैंस भी खूब कॉपी करते थे। आज अभिनेत्री अपना 80वां जन्मदिन मना रही हैं। तो चलिए अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर उनके स्टाइल स्टेटमेंट से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं-
आशा पारेख ने हिंदी सिनेमा जगत को न जाने कितनी सुपरहिट फिल्में दी हैं, तो वहीं बड़े पर्दे पर अपने खूबसूरत अंदाज से स्टाइलिंग गोल्स भी दिए हैं। उस जमाने में फैशन स्टेटमेंट बन जाने वाली ये दिग्गज अभिनेत्री आज की तारीख में भी अपने एलिगेंस से सबका ध्यान चुरा लेती हैं। साड़ी के अलावा ये अभिनेत्री अपने विंग्स आईलाइर के लिए भी जानी जाती हैं। अभिनेत्री का ये स्टाइल आज भी लड़कियां फॉलो करती हैं।
इसके अलावा वह कई फिल्मों में शॉर्ट लहंगा और टाइट चोली पहनने के लिए भी जाती हैं। लहंगा चोली के साथ सिल्वर ज्वैलरी बड़ी सी बिंदी और विंग्स वाला आईलाइनर में भी वह बहुत खूबसूरत लगती थीं। फिल्म मेरा गांव मेरा देश में उनका ये स्टाइल स्टेटमेंट काफी प्रचलित हुआ था।