टीवी के मशहूर अभिनेता अनिरुद्ध दवे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से वायरस से जंग लड़ रहे हैं। अनिरुद्ध की तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इस बात की जानकारी उनकी पत्नी शुभी आहूजा ने दी थी। अब शुभी ने अनिरुद्ध के कुछ अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। इन वीडियो में शुभी अनिरुद्ध के साथ Karaoke में गाना गा रही हैं।
वीडियो साझा करते हुए शुभी आहूजा ने लिखा, 'तुम ही सुर, तुम ही संगीत, तुम ही साथी, तुम ही मीत, तुम से ही मेरा जहां सजता है, अनिरुद्ध। साथ दो अनिरुद्ध, हम जीत जाएंगे। अनिश्क बुला रहा है, घर बुला रहा है। अभी भी लंबा सफर तय करना है। अनिरुद्ध अभी भी जंग लड़ रहे हैं। हमें आपकी दुआओं की जरूरत है। '
बता दें कि कुछ दिन पहले शुभी आहूजा ने एक्टर की तस्वीर साझा कर उनकी खराब हालत के बारे में बताया था। शुभी ने अनिरुद्ध की उनके बेटे संग एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं इस समय अनिरुद्ध से मिलने जा रही हूं, जो कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और क्रिटिकल हैं। मुझे अपने दो महीने के छोटे बेटे अनिश्क को घर पर ही छोड़ कर जाना पड़ रहा है। ये मेरे जीवन का अब तक का सबसे बड़ा चैलेंज है। एक तरफ जहां अनिश्क को मेरी जरूरत है क्योंकि वो अभी बहुत छोटा है वहीं दूसरी तरफ मुझे अनिरुद्ध को भी देखने जाना है।'
बता दें कि अनिरुद्ध दवे 23 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं तबीयत ठीक होने के बजाय ज्यादा बिगड़ने लगी तो उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। अनिरुद्ध ने अपने पॉजिटिव होने के बाद एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो भोपाल के एक होटल में क्वारंटीन हैं। उन्होंने कहा कि, 'हालात अच्छे नहीं हैं और इस बीमारी को गंभीरता से लेने की जरूरत है'।
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में अनिरुद्ध एक बेटे के पिता बने हैं। उनकी पत्नी और फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे। फैंस भी प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द ही अनिरुद्ध कोरोना को मात देकर घर लौट आएंगे। बता दें कि फिल्मों के अलावा टीवी जगत के कई सितारे कोरोना पॉजिटव हो चुके हैं। वहीं कई सितारे ऐसे भी हैं जो इस बीमारी को हरा चुके हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।