{"_id":"642c23b64d1d2cf5e708ce3d","slug":"carry-on-jatta-3-film-first-poster-release-son-shinda-grewal-will-be-seen-with-gippy-grewal-2023-04-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Carry On Jatta 3: ‘सीओजे 3’ में गिप्पी के साथ दिखेंगे बेटे शिंदा ग्रेवाल, मल्टी स्टारर का इस दिन होगा धमाका","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Carry On Jatta 3: ‘सीओजे 3’ में गिप्पी के साथ दिखेंगे बेटे शिंदा ग्रेवाल, मल्टी स्टारर का इस दिन होगा धमाका
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: निधि पाल Updated Tue, 04 Apr 2023 06:49 PM IST
दुनिया भर में एक बेहद मनोरंजक और सफल फिल्म के तौर पर अपनी पताका फहराने वाली फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा' फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी 'कैरी ऑन जट्टा' 3 जल्द ही दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने आ रही है। फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मंगलवार को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया जिसे दर्शकों का बेहद अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस फिल्म के हीरो गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंदा ग्रेवाल भी इस फिल्म में अपने पिता के साथ नजर आएंगे।
2 of 4
कैरी ऑन जट्टा 3
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
'कैरी ऑन जट्टा' सीरीज़ की पहली फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई थी जिसने न सिर्फ़ पंजाब के दर्शकों का दिल जीता बल्कि फिल्म ने वैश्विक स्तर पर भी काफी धूम मचाई थी। इसे फिल्म को आज भी एक कल्ट फिल्म के तौर पर याद किया जाता है। 'कैरी ऑन जट्टा 3' की रिलीज़ को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है। इस बार ये फिल्म और बड़े पैमाने पर अंग्रेज़ी सबटाइटल्स के साथ पूरे देश और कई अन्य देशों में रिलीज की जाएगी।
फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' में बेहद लोकप्रिय कलाकार गिप्पी ग्रेवाल के अलावा बिन्नू ढिल्लन, गुरप्रीत घुग्गी, जसपिंदर भल्ला, बी. एन. शर्मा और सोनम बाजवा अहम भूमिकाओं मे नज़र आएंगे। इनके अलावा है फिल्म में कविता कौशिक, रूपिंदर रूपी, गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंदा ग्रेवाल भी विभिन्न तरह के किरदारों में दिखाई देंगे।
4 of 4
कैरी ऑन जट्टा 3
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
'कैरी ऑन जट्टा 3' का निर्देशन 'किंग ऑफ़ कॉमेडी' के नाम से मशहूर समीप कांग ने किया है। फिल्म मेकर्स का दावा है कि यह एक ऐसी कॉमेडी फिल्म है जिसे दर्शकों के लिए भुला पाना आसान नहीं होगा और फिल्म देखते वक्त शुरू से लेकर अंत लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। नरेश कथूरिया द्वारा लिखित इस फिल्म में प्यार, रोमांच, कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर है जो 29 जून को देश के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।