फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की रिलीज डेट जैसे जैसे करीब आती जा रही है, इसे लेकर न सिर्फ दर्शकों बल्कि फिल्म ट्रेड में भी उत्सुकता बढ़ती जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का कलेक्शन भले रोहित शेट्टी की दूसरी फिल्मों मसलन ‘गोलमाल अगेन’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसा न रहा हो लेकिन फिल्म ने कम से कम दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने का अपना काम कर दिया है। पिछले दो साल के कोरोना संक्रमण काल ने दर्शकों की पसंद काफी हद तक बदल दी है। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ देखने पहुंचे लोगों को भले फिल्म का प्रस्तुतीकरण रोहित की पिछली फिल्मों ‘सिंघम’ या ‘सिम्बा’ जैसा न लगा हो लेकिन फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह की मौजूदगी अक्षय कुमार की इस फिल्म का बेड़ा पार लगाने में सफल रही। दर्शकों में बड़े परदे का मनोरंजन देखने की ललक का अगला इम्तिहान होगा यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में जो अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही है।
फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ का डीएनए बहुत रोचक रहा है। ये दो ऐसे ठगों की कहानी है जो भेष बदलने में माहिर हैं और जिनका ईगो किसी भी बात पर जाग जाता है। ये कहानी पिछली फिल्म ‘बंटी और बबली’ की भी थी, और यही कहानी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में भी दिखेगी लेकिन डबल डोज के साथ। ऊपर से फिल्म का खास आकर्षण होगी अबू धाबी में डाली गई एक महाडकैती जिसकी शूटिंग के लिए सैकड़ों लोगों ने हफ्तों तक वहां मेहनत की। अबू धाबी की आभा हिंदी सिनेमा में इतने सुंदर तरीके से शायद ही पहले कभी पेश की गई होगी।
फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की अबू धाबी की शूटिंग के बारे में फिल्म में सीनियर बंटी बने सैफ अली खान बताते हैं, ‘‘अबू धाबी वाला हिस्सा फिल्म में एक खास मौके पर आता है। कहानी कुछ यूं है कि नए बंटी और बबली को सबक सिखाने के लिए पुराने बंटी और बबली एक डकैती प्लान करते हैं। इसे अबू धाबी के भव्य विस्तार में रचा गया है और हमने जिस आउटडोर क्रू के साथ काम किया, वह अब तक की सबसे बड़ी क्रू में से एक थी। यह पूरा सीक्वेंस बहुत ही भव्य रहा है और हमने इसे बहुत दिलचस्प रूप में और बंटी बबली के तरीके से फिल्माया।’’
फिल्म में सीनियर बबली बनी रानी मुखर्जी कहती हैं, ‘‘अबू धाब की शूटिंग फिल्म के सबसे बड़े आकर्षणों में है। एक तो अबू धबी शहर ही बहुत भव्य है, और हमारी फिल्म में भी भव्यता को दिखाया गया है। हमने शूटिंग भी डिजाइनर कपड़े पहनकर की इसलिए अबू धाबी के आउटडोर में हर चीज़ से भव्यता झलक रही थी।’’
19 नवंबर को रिलीज़ हो रही यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अलग-अलग पीढ़ियों के दो ठग जोड़े एक दूसरे के आमने सामने हैं। सैफ अली खान और रानी मुखर्जी पुराने समय के बंटी बबली हैं, जबकि गली बॉय हंक सिद्धांत चतुर्वेदी एवं खूबसूरत नई अभिनेत्री शरवरी नए जमाने के बंटी बबली का किरदार निभा रहे हैं। इसका निर्देशन वरुण वी. शर्मा ने किया है,जिन्होंने वाईआरएफ की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में असिस्टैंट डायरेक्टर के रूप में काम किया।