अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। इस फिल्म की सफलता के बाद अयान मुखर्जी ने जल्द ही इसके दूसरे पार्ट के बनाए जाने की भी घोषणा की है। हालांकि ये तो पहले से ही तय था कि ये फिल्म तीन पार्ट में बनेगी।
ब्रह्मास्त्र की रिलीज के बाद जब इसके सीक्वल को बनाए जाने की घोषणा हुई तब से इसके लीड किरदार को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं। कहा जा रहा था कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन या तो रणवीर सिंह देव का किरदार निभा सकते हैं। जिसके बाद ऋतिक रोशन ने सोमवार को बातचीत के दौरान खुद कहा है कि वह अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र के सीक्वल में नजर आ सकते हैं। ये बात उन्होंने मजाक में कही है या असल में वह फिल्म में नजर आ सकते हैं, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
Brahmastra: आखिर बॉक्स ऑफिस पर बजट के बराबर पैसा निकालने में कैसे सफल रही ब्रह्मास्त्र? छह पॉइंट्स में समझें
अटकलें तो ये भी हैं कि ऋतिक रोशन नितेश तिवारी की बहुचर्तित फिल्म रामायण का भी हिस्सा हो सकते हैं। इस बारे में ऋतिक रोशन ने कहा कि बहुत जल्द अगले प्रोजेक्ट्स की भी घोषणा हो जाएगी। विक्रम वेधा के अलावा ऋतिक रोशन फिल्म वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ 'फाइटर' की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी नजर आएंगे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो 30 सितंबर को ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये 2017 में तमिल में इसी नाम से रिलीज हुई फिल्म का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक गैंगस्टर और सैफ अली खान एक पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं। विक्रम वेधा का निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने किया है।