अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया। पहले दिन इस फिल्म ने 36 करोड़ की कमाई करके बायकॉट गैंग का मुंह बंद कर दिया। तो दूसरे दिन भी इस फिल्म ने लगभग 40 करोड़ की धुआंधार कमाई की। खास बात यह है कि 'ब्रह्मास्त्र' रणबीर कपूर के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। इस फिल्म ने ओपनिंग के मामले में 'संजू' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। लेकिन इतनी बड़ी ओपनिंग करने के बाद भी 'ब्रह्मास्त्र' नौ भारतीय फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन के रिकॉर्ड को नहीं छू पाई है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
केजीएफ चैप्टर 2
'केजीएफ चैप्टर 2' साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म में यश यानी रॉकी भाई को मॉनस्टर के रूप में दिखाया था। उनके साथ संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी नजर आई थीं। 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की ओपनिंग करके बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
वॉर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर' का नाम शामिल है, जो 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई थी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 53.35 करोड़ की शानदार कमाई की थी। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन भी चर्चा में रहा था।
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां
आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' बेशक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन रिलीज से पहले आमिर की इस फिल्म का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज था और इसी वजह से अभिनेता की इस फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली थी। इस फिल्म ने पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी थी।
हैप्पी न्यू ईयर
हिंदी सिनेमा की चौथी सबसे बड़ी ओपनर 'हैप्पी न्यू ईयर' है, जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सोनू सूद, बोमन ईरानी जैसे कलाकार एक साथ नजर आए थे। फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 44.97 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।