निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल ने देश के अलावा विदेश में भी जबर्दस्त ओपनिंग पाई है। वैलेंटाइंस डे पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर फिल्म लव आज कल इसी के साथ कार्तिक आर्यन की विदेश में रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा वीकएंड कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अपनी कमाई के आंकड़े अनुमान के मुताबिक सोमवार को 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कर लिए।
शुक्रवार 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म लव आज कल ने पहले दिन 12.4 करोड़ रुपये कमाकर हंगामा कर दिया था। फिल्म को पहले दिन अनुमानित कमाई 8 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा बड़ी ओपनिंग मिली। इसकी वजह वैलेंटाइंस डे के साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर निर्देशक इम्तियाज अली की साख भी बताई जा रही है। फिल्म हालांकि दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी लेकिन फिर भी फिल्म की कमाई इसे लेकर लोगों में बने उत्साह की कहानी कह रही है।
शुक्रवार के बाद फिल्म लव आज कल ने शनिवार को 8.01 करोड़ रुपये, शनिवार को 8.10 करोड़ रुपये और सोमवार को 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की कुल कमाई भारतीय बॉक्स आफिस पर इसी के साथ 31.26 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म के विदेश में हुई कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
फिल्म भारत के बाहर करीब 50 शहरों में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म ने अपने पहले वीकएंड पर विजेश में 7.46 करोड़ रुपये की कमाई की। लव आज कल के हीरो कार्तिक आर्यन की किसी भी फिल्म को विदेश में मिली ये सबसे बड़ी वीकएंड ओपनिंग है।