बॉलीवुड में तरह- तरह की फिल्में बनती रही हैं। उसी तरह इन फिल्मों का दर्शक वर्ग भी अलग- अलग तरह का रहा है। बहुत से दर्शक एक्शन, कॉमेडी, रोमांटिक और थ्रिलर फिल्में पसंद करने वाले हैं, तो वहीं हॉरर फिल्मों को भी पसंद करने वालों की कमी नहीं है। हिंदी सिनेमा में कई शानदार हॉरर फिल्में रही हैं जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है। 80 और 90 के दशक में भी बॉलीवुड में कई शानदार हॉरर फिल्में रिलीज हुईं। ऐसे में आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
फिल्म- वीराना
यह 80- 90 के दशक की चर्चित हॉरर फिल्मों में से एक है। फिल्म वीराना साल 1988 में आई थी। इस फिल्म में हेमंत बिर्जे, जैस्मिन धुन्ना, साहिला चड्ढा, कुलभूषण खरबंदा, सतीश शाह, गुलशन ग्रोवर, रमा विज और राजेश विवेक जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म वीराना का निर्देशन श्याम रामसे और तुलसी रामसे ने किया था।
फिल्म- दो गज जमीन के नीचे
यह हॉरर ड्रामा फिल्म साल 1972 में आई थी। इस फिल्म का निर्देशन आर. तुलसी श्याम ने किया था। दो गज जमीन के नीचे फिल्म में सुरेंद्र कुमार, पूजा, इम्तियाज और शोभना जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।
फिल्म- बंद दरवाजा
यह फिल्म 1990 में आई थी। इस फिल्म में मंजीत कुल्लर, कुनिका, अरुणा ईरानी, हशमत खान और चेतना दास मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का निर्देशन श्याम रामसे और तुलसी रामसे ने किया था।
फिल्म- डाक बंगला
इस फिल्म का निर्देशन केशु रामसे ने किया था जबकि निर्माता श्याम रामसे और तुलसी रामसे से थे। यह फिल्म साल 1987 में आई थी। फिल्म डाक बंगला में राजन सिप्पी, स्वप्ना, रंजीत, मजहर खान और मार्क जुबेर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।