अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की गिनती उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों में होती है, जिन्होंने काफी कम वक्त में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है। सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद सारा फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ नजर आईं और फिर कार्तिक आर्यन के साथ लव आजकल में, कहने को तो सारा ने सिर्फ तीन फिल्में ही की हैं लेकिन उनकी गिनती आज टॉप अभिनेत्रियों में होती है। सारा फिल्मों के साथ ही अपने सोशल मीडिया और बिंदास अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं।