बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर ब्लॉग के जरिए भी नये-नये खुलासे करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अभिनेत्री करीना कपूर खान को लेकर लिखा था कि बचपन में करीना उन्हें 'दुष्ट इंसान' समझती थीं। अब अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है।
दरअसल अमिताभ ने अपने एक ही लुक में ब्लैंक एंड व्हाइट और रंगीन दो अलग-अलग तस्वीरों को मिक्स कर शेयर किया है। अपने नये लुक और आउटफिट में अमिताभ खूबसूरत लग रहे हैं। उन्होंने टाउजर पर व्हाइट शूज पहने हुए हैं और हाथ में मोबाइल थाम रखा है।
फोटो के कैप्शन में अमिताभ ने लिखा-फैशन की तो...
अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इसके कैप्शन में लिखा- फैशन की तो..। इससे पहले उन्होंने लिखा- सलवार, बनियान और हुडी..फैशन की तो। अमिताभ की इस फोटो को अब तक 1 लाख 81 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर हजारों की संख्या में फैंस की टिप्पणियां आ रही हैं।
अमिताभ बच्चन की इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा- सर आप जवान दिख रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जहां अमिताभ बच्चन खड़े हो जाते हैं वहीं से फैशन शुरू हो जाता है। उनके एक अन्य प्रशंसक ने लिखा- फैशन आपसे ही शुरू होता है। कई प्रशंसक अमिताभ की इस फोटो पर दिल वाले इमोजी बनाकर प्यार बरसा रहे हैं और आई लव यू लिख रहे हैं। कई यूजर्स खुद को बिग बी का सबसे बड़ा फैन बता रेह हैं।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन टीवी जगत को लोकप्रिय क्विज शो
‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट करते हैं। इस शो में वह लोगों की पोल-पट्टी खोलते हैं और उनसे सवाल-जवाब करते हैं और इसके साथ ही गेम भी खेलते हैं। अब इस शो के 1000वें एपिसोड में अमिताभ की खुद की पोल खुलने वाली है, क्योंकि इस बार हॉट सीट पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा, नातिन नव्या नंदा और पत्नी जया बच्चन बैठने वाले हैं। इस दौरान उनके कई राज खुलेंगे।