बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन सिर्फ अपनी जानदार एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने क्यूट अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। कार्तिक आर्यन 22 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। बर्थडे के खास मौके पर कार्तिक को उनके फैंस के साथ ही साथ उनके दोस्तों और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जन्मदिन की बधाई दी। इस बीच कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक लड़की के काफी क्लोज नजर आ रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल होना शुरू हो गया है। ये वीडियो मुकेश छाबड़ा ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए मुकेश ने बताया कि ये कार्तिक के एक ऑडिशन का थ्रोबैक वीडियो है। वीडियो में कार्तिक आर्यन एक लड़की के साथ लेटे हुए हैं और साथ ही साथ बैकग्राउंड में कैडबरी का म्यूजिक 'किस मी' बज रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मुकेश ने कार्तिक आर्यन को जन्मदिन की बधाई दी है। मुकेश ने वीडियो के कैप्शन में कार्तिक आर्यन की मेहनत का जिक्र करते हुए सभी को एक बड़ा संदेश भी दिया है। इसके साथ ही मुकेश ने कैप्शन में बताया है कि एक वक्त पर जिस कैडबरी के म्यूजिक पर कार्तिक ने ऑडिशन दिया था। आज वो उसके ब्रांड एंबेसडर हैं।
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स जहां कार्तिक की मेहनत को सलाम कर रहे हैं तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि बिना ब्रश के चॉकलेट नहीं खानी चाहिए। इसके साथ ही कुछ यूजर्स सारा अली खान का भी जिक्र कर रहे हैं।
वैसे बात कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की करें तो कार्तिक ने सारा के साथ इम्तियाज अली की एक फिल्म का शूट खत्म किया है। इसके साथ ही भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ उनकी फिल्म पति पत्नी और वो भी जल्दी रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर और गाने सभी को काफी पसंद आ रहे हैं। गौरतलब है कि दोस्ताना 2 और भूल भुलैया 2 भी कार्तिक के खाते में ही है।