बिग बॉस में आए दिन खूब बवाल होते रहते हैं, लेकिन बिग बॉस का ये हफ्ता अपने साथ कुछ ज्यादा ही बवाल लेकर आया। बीते हफ्ते टास्क के दौरान काफी हंगामा हुआ। बीबी ट्रांसपोर्टेशन टास्क के दौरान हुआ माहिरा और सिद्धार्थ का झगड़ा काफी लाइम लाइट में रहा। नौबत तो सिद्धार्थ शुक्ला के बेघर होने तक की आ गई थी, हालांकि बिग बॉस ने उन्हें सजा के तौर पर दो सप्ताह के लिए नॉमीनेट कर दिया।