भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हिट एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। बात चाहे उनकी फिल्मों की करें या फिर गानों की, दोनों को फैंस का खूब प्यार मिलता है। वह एक फिल्म के लिए लगभग आठ से दस लाख रुपए लेती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी पिछले तीन साल से एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही हैं।
जीहां, काजल को महिलाओं को होने वाली एक गंभीर बीमारी से पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) से जूझ रही हैं। PCOD एक ओवरी संबंधी बीमारी होती है। जिसके कारण लड़कियों के हार्मोन असुंतलन की स्थिति उत्पन्न होने लगती है। ऐसे में महिलाओं के शरीर में फीमेल हार्मोन की बजाय मेल हार्मोन (एण्ड्रोजन) का स्तर ज्यादा बढ़ने लगता है। PCOD होने पर अंडाशय में कई गांठे (सिस्ट) बनने लगती हैं।
काजल राघवानी ने एक बार अपने फैंस को इस बीमारी के बारे में बताते हुए लिखा था,'मैं ज्यादा रिऐक्ट नहीं कर रही हूं...मैं पिछले डेढ़ साल से इस बीमारी से जूझ रही हूं और इस बीमारी के सभी लक्षणों को फेस कर रही हूं। न ही कुछ छिपाने के लिए है और न ही इसे बताने में कोई संकोच।'
काजल ने इसके साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी जिसमें इस बीमारी से होने वाले अलग-अलग लक्षणों के बारे में लिखा गया था। बता दें इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। एक बार POCS हो जाने के बाद महिलाओं को हमेशा इसे साथ लेकर चलना पड़ता है। हालांकि सही लाइफस्टाइल और डायट इसे मात देने में मददगार साबित हो सकता है।
बता दें कि काजल का जन्म 20 जुलाई 1990 को बिहार के तेगहर गांव में हुआ था। भोजपुरी में आने से पहले वह मराठी और गुजराती फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म भी मराठी ही थी हालांकि उन्होंने 'सुगना' के जरिए भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था।