सुपरहीरो.. ये शब्द सुनते ही आपके जेहन में थॉर, सुपरमैन, हल्क, वुलवरीन, स्पाइडरमैन, वंडर वुमन समेत कई नाम आ जाते होंगे। एक तरफ जहां सुपरपावर वाले सुपरहीरोज दर्शकों को काफी पसंद आते हैं तो वही बैटमैन और आयरन मैन जैसे सुपरहीरोज भी काफी पसंद आते हैं। दरअसल कुछ सुपरहीरोज के पास सुपरपावर होती हैं तो वहीं कुछ हीरोज खुद को अपनी सूझबूझ से सुपर बना लेते हैं। जिनके पास कोई गॉड गिफ्ट ताकत तो नहीं है लेकिन उन्होंने दिमाग से खुद को बाकियों से अलग बना लिया है।
दरअसल सुपरहीरो फिल्मों को पसंद करने का एक बड़ा दर्शक वर्ग है और फिल्म के निर्माता- निर्देशक भी इसको अच्छे से समझते हैं। लेकिन सुपरहीरो फिल्में बनाना हर किसी के बस की बात भी नहीं, ऐसे में सुपरहीरो फिल्में कम ही बन पाती हैं। हॉलीवुड के अलावा बॉलीवुड में भी कई सुपरहीरोज फिल्में बनी हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर इमरान हाशमी तक का नाम शामिल है। तो इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं देसी सुपरहीरोज के बारे में....
दरअसल सुपरहीरो फिल्मों को पसंद करने का एक बड़ा दर्शक वर्ग है और फिल्म के निर्माता- निर्देशक भी इसको अच्छे से समझते हैं। लेकिन सुपरहीरो फिल्में बनाना हर किसी के बस की बात भी नहीं, ऐसे में सुपरहीरो फिल्में कम ही बन पाती हैं। हॉलीवुड के अलावा बॉलीवुड में भी कई सुपरहीरोज फिल्में बनी हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर इमरान हाशमी तक का नाम शामिल है। तो इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं देसी सुपरहीरोज के बारे में....