टीवी पर पिछले कुछ हफ्तों से हिंदी फिल्मों का ही बोलबाला रहने लगा है। हिंदी में डब की गई दक्षिण भारतीय फिल्मों को लोग अब भी देख रहे हैं लेकिन सिर्फ फ्री टू एयर चैनलों पर। जो लोग पैसा देकर टीवी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं, वह अब धीरे-धीरे हिंदी ही हो चले हैं। पिछले दो-तीन हफ्तों से वरुण धवन और सलमान खान का बोलबाला रहा है। और, इस बार बाजी मारी है युवा अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया के जारी किए पिछले हफ्ते के टीवी डाटा के अनुसार टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' दर्शकों की पहली पसंद रही।