फिल्म ड्रीम गर्ल की सफलता के लुत्फ उठा रहे आयुष्मान खुराना बिना रुके अब जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो चुके हैं। यह अगली फिल्म शुभ मंगल सावधान का सीक्वल यानी शुभ मंगल ज्यादा सावधान है, जिसकी शूटिंग के लिए आयुष्मान उत्तर प्रदेश रवाना हुए हैं। अपनी पिछली कई फिल्मों के लिए उत्तर प्रदेश में शूटिंग कर चुके आयुष्मान इस बार भी इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रेदश के वाराणसी शहर में करेंगे। शूटिंग शुरू होने से पहले ही आज सुबह सुबह आयुष्मान ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का एक खास एनिमेटिड प्रोमो जारी किया है।
कलर येलो प्रोडक्शन्स और टी सीरीज़ की इस फिल्म का पहला टीजर भी एनिमेटिड ही था, और अब एक और प्रोमो आया है वह भी एनिमेटिड ही है। इस प्रोमो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा करते हुए आयुष्मान ने लिखा " जीतेगा प्यार सह परिवार "। फिल्म के पिछले टीजर में फिल्म का कॉन्सेप्ट साझा किया गया था और अब इस टीज़र के जरिए फिल्म के कलाकारों और उनके किरदारों से अवगत किया जा रहा है।
फिल्म बधाई हो की तरह ही एक बार फिर इस फिल्म में भी नीना गुप्ता और गजराज राव ही आयुष्मान के माता पिता की भूमिका निभाते नज़र आ रहे हैं। वहीं चाचा चाची की भूमिका में मनु ऋषि चड्ढा व सुनीता राजवर हैं। आयुष्मान के लव इंट्रस्ट की भूमिका जीतेंद्र कुमार निभाएंगे, और फिल्म की हीरोइन की भूमिका में पंखुड़ी अवस्थी होंगी
इस तरह के प्रोमो के जरिए फिल्म के किरदारों से अवगत कराना एक नए तरह का कॉन्सेप्ट है, जो फिल्म के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हितेश केवल्य लिखित और निर्देशित यह फिल्म अगले साल 13 मार्च को रिलीज़ होगी। स्पर्म डोनेशन जैसे कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म से डेब्यू करने वाले आयुष्मान खुराना इस फिल्म को करने के बाद अपने अभिनय में एक नया इतिहास रच देंगे। हालांकि इस तरह का कॉन्सेप्ट पहले दोस्ताना में भी दिखाया गया है, पर यह पहली बार होगा जब इस तरह की कहानी एक छोटे शहर के जरिए और वह भी बीजेपी शासित प्रदेश में दर्शाई जाएगी।
पढ़ें: वॉर' का प्रमोशन करते-करते ऋतिक और टाइगर के बीच छिड़ी कुछ ऐसी जंग, तस्वीरें देखकर रह जाएंगे दंग