देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि 16 अगस्त को होती है। आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर देशभर के बड़े राजनेताओं और फिल्मी सितारों उन्हें सोशल मीडिया के पर याद किया है। साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।