कभी बॉक्स ऑफिस के बादशाह कहलाने वाले अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान 20 अक्तूबर को जमानत पर रिहा हो पाएगा या कि नहीं? इस सवाल का जवाब पाने के लिए हिंदी फिल्म जगत के सारे दिग्गज बेचैन हैं। किसी भी निर्माता, निर्देशक या कलाकार से बात कर लीजिए, सब यही पूछते हैं कि आखिर मामला क्या है? नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के छापे के दौरान इसके अधिकारियों व इनके परिजनों के पूर्व परिचितों के गवाह के तौर पर मौजूद रहने की बात को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री लगातार एनसीबी पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच हिंदी फिल्म जगत के एक बड़े तबके ने शाहरुख खान के समर्थन में खुलकर बातें की हैं लेकिन अब भी तमाम ऐसे लोग हैं जो अनिष्ट की आशंका के चलते चुप हैं। शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान परेशान हैं। दोस्त सलमान खान भी इस बार कुछ खास मदद नहीं कर पा रहे। कोलकाता से लेकर दिल्ली तक से शाहरुख को फोन आ रहे हैं। मन्नत के भीतर तक दखल रहने वाले बातों बातों में ये जरूर बता जाते हैं कि ये मामला सिर्फ एनसीबी से ही जुड़ा हुआ नहीं है।
मुंबई फिल्म जगत में ये बात अब हर कोई मानने लगा है कि 2 अक्तूबर को क्रूज शिप कॉर्डेलिया पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन की मौजूदगी महज संयोग नहीं है। एनसीबी का छापा भी सिर्फ किसी भी क्रूज शिप पर पडा छापा नहीं है। आर्यन खान को वहां कौन लेकर आया, क्या बातें कहकर लाया और उसके वहां होने की पक्की जानकारी एनसीबी को पहले होने से लेकर छापे के वक्त वहां मौजूद गवाहों की पहचान सामने आने के बाद तक एनसीबी अपनी इसी थ्योरी पर कायम है कि आर्यन खान एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट का हिस्सा है। और, उसकी व्हाट्सऐप चैट को एनसीबी ने मामले में एक बड़े सबूत के तौर पर पेश किया है। कानूनी जानकार मानते हैं कि आर्यन के पास से हुई बरामदगी की स्थिति या उसके नशीले पदार्थ के सेवन का मामला उतना संगीन नहीं है। लेकिन, एनसीबी ने उसके ड्रग्स कारोबार में शामिल होने का मामला बनाकर मामला गंभीर बना दिया है।
शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर जमा होने वाले उनके फैंस की तादाद भी बीते हफ्ते भर से कम से कमतर होने लगी है। हालांकि तमाम अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड अब भी उनके और गौरी खान के विज्ञापन प्रचारित और प्रसारित कर रहे हैं लेकिन बाइजूस जैसे युवाओं को सीधे प्रभावित करने वाले ब्रांड के विज्ञापन रुकने का उनकी ब्रांड वैल्यू पर सीधा असर हो रहा है। उनकी तीन निर्माणाधीन फिल्मों को लेकर भी दिक्कतें आनी शुरू हो चुकी हैं। बताते हैं कि आर्यन की गिरफ्तारी के चलते उनकी फिल्म ‘पठान’ का विदेश में शूट होने वाला एक गाना खटाई में पड़ चुका है। एटली के साथ बन रही उनकी डबल रोल वाली फिल्म की शूटिंग में भी वह हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। यहां उनके बॉडी डबल को लेकर कुछ सीन शूट करने की बात भी सामने आई है। चर्चा ये भी रही है कि उनका फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी एक कैमियो होने वाला था, लेकिन फिलहाल ये मुमकिन होता नहीं दिखता।
आर्यन खान की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई पर फैसला बुधवार को आने की उम्मीद दिख रही है। उस दिन किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर आर्यन के लिए शाहरुख खान कुछ धुरंधर वकीलों की सेवाएं और ले सकते हैं। उनको इस बारे में मुंबई फिल्म जगत, कॉरपोरेट जगत और कोलकाता तक तमाम तरह की सलाहें मिल रही हैं और वकीलों के नाम सुझाए जा रहे हैं। हालांकि, शाहरुख के करीबियों का यही कहना है कि ये मामला अगर सिर्फ आर्यन के ड्रग्स पार्टी में पकड़े जाने का होता तो उन्हें कब की जमानत मिल चुकी होती। ये मामला ‘कुछ और’ है। ये ‘कुछ और’ क्या है, इसकी चर्चा कोई नहीं कर रहा। शाहरुख खान के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी रिश्ते रहे हैं। उनकी आईपीएल टीम का नाम भी कोलकाता नाइट राइडर्स है। ऐसे में मदद की खेप कोलकाता से भी आना चाहती है लेकिन शाहरुख इस मामले को किसी भी तरह का सियासी रंग देने के पक्ष में नहीं हैं।
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख खान का अब तक इस मसले पर कोई भी बयान न देना और बिल्कुल चुप्पी साध जाना भी आने वाले दिनों में आ सकने वाली बड़ी हलचल का इशारा कर रहा है। शाहरुख के करीबी सूत्र बताते हैं कि हिंदी फिल्म जगत में आने के बाद से शाहरुख ने कभी खुद को इतना असहाय और अकेला महसूस नहीं किया। उनके ऊपर परिवार के भीतर से कई बार अमेरिका या दुबई में रहकर हिंदी सिनेमा में काम जारी रखने का दबाव बना, लेकिन उन्होंने ही इससे इंकार किया। उनके करीबी कहते रहे हैं कि जब तक वह हिंदी सिनेमा में अभिनय करेंगे किसी दूसरे देश की नागरिकता लेने की सोच भी नहीं सकते। लेकिन, आर्यन खान को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर साबित करने की एनसीबी की कोशिशों ने शाहरुख को भीतर तक हिला दिया है। और, आने वाले दिनों में वह अपने मन की बात अपने प्रशंसकों के सामने कैसे रखेंगे, इस पर 20 अक्तूबर के बाद वह विचार कर सकते हैं।