दिल्ली की सर्दियां अभिनेता अर्जुन कपूर को बचपन से पसंद रही हैं। इन दिनों वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं और यहां की सर्दी के साथ साथ यहां के पकवानों का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं। अपनी इस नई फिल्म की शूटिंग के लिए वह ऋषिकेश भी जाने वाले हैं। अर्जुन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अपने फिल्मी करियर के लिए बहुत भाग्यशाली मानते रहे हैं। वह कहते हैं, ‘दिल्ली हमेशा से मेरे लिए बहुत खास रही है और यह मेरा लकी चार्म है।’
नई दिल्ली में अपनी तमाम चर्चित फिल्मों मसलन ‘2 स्टेट्स’, ‘की एंड का’, ‘संदीप और पिंकी फरार’ की शूटिंग कर चुके अर्जुन कहते हैं, ‘ये सभी फिल्में मेरी फिल्मोग्राफी की सबसे खास फिल्में रही हैं, और इन फिल्मों से मुझे बड़ी पहचान मिली, जिसका मैं आभारी हूं।’ जानकारी के मुताबिक अर्जुन कपूर दिल्ली अपनी नई फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह काम कर रही हैं।
अर्जुन कहते हैं, ‘मैं अपनी अगली फिल्म के लिए दिल्ली में वापस आकर बहुत उत्साहित हूँ और मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में आकर मेरी अगली फिल्म फिर से सिनेमा में मेरे करियर की सबसे खास फिल्म होगी। फिटनेस के लिए कड़ी दिनचर्या का पालन करने वाले अर्जुन का मन दिल्ली के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने के लिए भी ललचा रहा है। वह कहते हैं, ‘चूंकि आजकल मैं फिटनेस के लिए सतर्क हूं और जल्द ही अपेक्षित शरीर हासिल करना चाहता हूं इसलिए मैं दिल्ली के व्यंजनों का स्वाद रोज नहीं ले पाउंगा लेकिन मैंने अपने ट्रेनर को मना लिया है कि वह एक दिन मुझे दिल्ली में अपने मन की चीजें खाने दें।’
अर्जुन के पिता बोनी कपूर की बुआ और दूसरे कई रिश्तेदार दिल्ली और आसपास के शहरों में रहते हैं। उनकी दिली तमन्ना शूटिंग से ब्रेक लेकर उनके घर जाने की भी है। अर्जुन कहते हैं, ‘मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब मैं अपनी बुआ के घर का खाना और यहां की चाट खा पाउंगा। मैं दिल्ली में इस आउटडोर शेड्यूल के लिए इसलिए भी उत्साहित हूं क्योंकि मेरे बचपन की छुट्टियां यही बीती हैं।’
अभिनेता के रूप में अर्जुन कपूर को फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ के अलावा ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में भी अपने किरदारों के लिए काफी सराहना मिली है। उनकी अगली रिलीज होने वाली फिल्म ‘कुत्ते’ है जो 13 जनवरी, 2023 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान निर्देशन में डेब्यू करेंगे। इसके अलावा वह जल्द ही अजय बहल निर्देशित फिल्म द लेडी किलर’ में भी दिखाई देंगे।