भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक विराट को अलग-अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं, अब विराट को उनकी लविंग वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी मजेदार तरीके से बर्थडे विश किया है। अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली की कई सारी फनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे उन्होंने बेस्ट बताया है। साथ ही अनुष्का ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।
अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली की चार तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी मजेदार हैं। पहली तस्वीर में विराट का सिर्फ चेहरा दिख रहा है, जिसमें वह फनी एक्सप्रेशन बना रहे हैं। दूसरी तस्वीर में विराट ने अपने हाथ में बॉडी न्यूट्रिशन का बैग और स्लीपर ली हुई है और वह थोड़ा झुककर कैमरे की ओर देख रहे हैं। इस तस्वीर में वह काफी फनी लग रहे हैं। वहीं, तीसरी तस्वीर में भी विराट का सिर्फ चेहरा ही दिख रहा है। अनुष्का द्वारा शेयर की गई आखिरी तस्वीर में विराट ने अपनी लाडली बेटी वामिका को गोद में लिया हुआ है। लेकिन इस तस्वीर में भी उनके एक्सप्रेशन देख किसी को भी हंसी आ जाए। अनुष्का ने विराट की इन तस्वीरों को 'बेस्ट' बताया है।
यह भी पढ़ें:- Rajiv Sen-Charu Asopa: करण मेहरा से अफेयर पर चारू असोपा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- राजीव ने अनैतिक काम किया
इन तस्वीरों के साथ अनुष्का शर्मा ने एक प्यारा सा कैप्शन दिया है, जिसमें अभिनेत्री ने अपने पति पर प्यार लुटाया है। इन तस्वीरों के साथ अनुष्का ने लिखा, 'मेरे प्यार, आज आपका बर्थडे है। तो ऐसे में मैंने आपके बेस्ट एंगल्स और फोटोज निकाले हैं। इस पोस्ट के जरिए मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि मैं आपके हर स्टेट और फॉर्म से प्यार करती हूं। आप जो हैं, उस ढंग से प्यार करती हूं।' सोशल मीडिया पर अनुष्का का यह पोस्ट फैंस को खूब पसंद आ रहा है और फैंस इस पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे है।
यह भी पढ़ें:- Kanye West: अब एक महीने के लिए मौन व्रत रखेंगे कान्ये वेस्ट, बोल्ड फिल्मों और शराब से भी बनाएंगे दूरी
बता दें कि विराट कोहली इन दिनों टी-20 वर्ल्ड कप में बिजी हैं और अनुष्का भी अपनी अपकमिंग फिल्म पर काम कर रही हैं। अनुष्का की अपकमिंग फिल्म का नाम 'चकदा एक्सप्रेस' है। इस फिल्म में अनुष्का क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी। यह फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित है और अनुष्का क्रिकेटर के किरदार में नजर आएंगी।