देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का पीक सामने है। ऐसे में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां अपने-अपने स्तर पर देश की मदद करने के लिए अपने अपने हिसाब से योगदान दे रही हैं, जिससे देश में कोरोना की इस दूसरी जानलेवा लहर से बाहर आ सके। इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति करने के लिए 'प्रोजेक्ट हील इंडिया' (Project Heal India) शुरू किया है।
इसके जरिए भारत भर में कोरोना के खिलाफ मौजूदा लड़ाई में चिकित्सा सहायता और अन्य राहत प्रदान करके सहायता करना है। प्रोजेक्ट के जरिए संगठन पूरे देश में जरूरतमंद संस्थानों और अस्पतालों को महत्वपूर्ण उपकरण और अन्य जीवन-सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 'प्रोजेक्ट हील इंडिया' पहल के लोगो के साथ अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदलते हुए इसकी घोषणा की है। इसके साथ ही अभिनेता ने कुछ ट्रक आने के वीडियो भी साझा किए हैं जो अनुपम खेर फाउंडेशन की भंडारण सुविधा पर चिकित्सा उपकरणों और आपूर्ति से भरे हुए पहुंचे।
एक दिन पहले, उन्होंने यूएसए से खेप के डिपार्चर का भी एक वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने कहा कि वह अपने फैंस और फॉलोअर्स को बताएंगे कि विभिन्न शहरों में खेप कब तक पहुंचेगी। इस पहल के लिए अभिनेता ने डॉ आशुतोष तिवारी (ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन, यूएसए) और बाबा कल्याणी (भारत फोर्ज, इंडिया) के साथ हाथ मिलाया है और साझेदारी के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।
अनुपम ने बताया ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन के डॉ. आशुतोष तिवारी इस काम के लिए सबसे पहले आए थे। डॉ.आशुतोष तिवारी ने कहा कि भारत में लोग अकेले नहीं हैं, हम 10,000 मील दूर हो सकते हैं, लेकिन हम आपको अपने दिल और विचारों के करीब रखना चाहते हैं। हम जो आपूर्ति भेज रहे हैं वह एकजुटता का प्रतीक है।