मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की आगामी फिल्म 'एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली। दर्शकों के बीच इस फिल्म का उत्साह चरम पर है। इसकी बानगी हाल ही में सिडनी में आयोजित हुए एक स्पेशल फैन इवेंट के दौरान देखने को मिली। बता दें कि फिल्म के निर्देशक पेटन रीड भी इस इवेंट के रेड कार्पेट पर नजर आए। उन्होंने फिल्म के दिग्गज सितारों पॉल रड और जोनाथन मेजर्स के साथ कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान तीनों हस्तियों ने फैंस से मुलाकात की और ऑटोग्राफ दिए।