बॉलीवुड के 'एंग्री यंग मैन' कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ पुराने दिनों को याद करते हुए तस्वीरें साझा करते रहते हैं। फैंस को भी उनकी पोस्ट का इंतजार रहता है। भला हो भी क्यों ना, बिग बी की हर एक तस्वीर के साथ कोई किस्सा या कहानी भी जुड़ी होती है। हाल ही में बिग बी ने एक और पुरानी तस्वीर साझा की है जो कि फिल्म दीवार के वक्त की है। तस्वीर के साथ-साथ उससे जुड़ा किस्सा भी बेहद मजेदार है।
बिग बी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं और उन्हीं के साथ लोगों को स्टाइल स्टेटमेंट भी। उनके कॉस्टयूम और स्टाइलिंग पर हमेशा ही विशेष ध्यान दिया जाता है। अब इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक पुरानी तस्वीर के जरिये बिग बी ने एक मजेदार खुलासा किया है। बिग बी ने फिल्म दीवार की शूटिंग के दौरान पहनी शर्ट और उसमें बंधी गांठ के पीछे की कहानी बताई है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अमिताभ ने नीले रंग की शर्ट और सफेद रंग की पैंट पहनी हुई है और वो नीचे देख रहे हैं। शर्ट को उन्होंने आगे से बांधा हुआ है। शर्ट बांधने का ये स्टाइल उस समय खूब लोकप्रिय हुआ था। इस स्टाइल के पीछे की कहानी अब लोगों के सामने आई है। चलिए बताते हैं इस दिलचस्प कहानी के बारे में ...
बिग बी ने इस मजेदार तस्वीर के साथ बेहतरीन कैप्शन भी लिखा है और इस शर्ट में बंधी हुई गांठ के पीछे का राज बताया है। अमिताभ ने बताया कि ये शर्ट फैशन की वजह से नहीं बल्कि मजबूरी में बांधी गई थी लेकिन बाद में लोगों के लिए यह एक मजेदार स्टाइल स्टेटमेंट बन गया।
अमिताभ ने लिखा, 'वो भी क्या दिन हुआ करते थे मेरे दोस्त और गांठ वाली शर्ट। इसकी एक कहानी है, शूट का पहला दिन, शॉट रेडी, कैमरा रोल होने के लिए तैयार और पता चलता है कि शर्ट काफी लंबी बन गई है। इतनी लंबी कि घुटनों के नीचे पहुंच रही थी। डायरेक्टर शर्ट को रिप्लेस करने का इंतजार नहीं कर सकते थे, इसलिए गांठ लगा दी गई।'
बिग बी की इस तस्वीर पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एकदम परफेक्ट'। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'पुरानी यादें ताजा हो गईं।' वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'ओल्ड इज गोल्ड।' बिग बी की यह तस्वीर फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें फिल्म 'दीवार' में अमिताभ के अलावा शशि कपूर, परवीन बाबी और नीतू सिंह जैसे एक्टर्स भी नजर आए थे। फिल्म साल 1975 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ जल्द ही 'चेहरे', 'झुंड' और 'ब्रहास्त्र' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।