साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का तमगा पा चुकी निर्माता वाशू भगनानी और निर्देशक डेविड धवन की वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘कुली नंबर वन’ को अमेजन प्राइम वीडियो ने किसके दबाव में खरीदा? इस सवाल के जवाब तलाशने के बीच ओटीटी ने मंगलवार को अपनी बहुचर्चित सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन का पहला पोस्टर जारी कर दिया। सीरीज के लीड कलाकार मनोज बाजपेयी ने इसे नए साल का तोहफा बताया है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर क्रिसमस के उपलक्ष में रिलीज हुई फिल्म ‘कुली नंबर वन’ का पोस्टमार्टम अभी थमा नहीं है। मूवी रेटिंग एजेंसी आईएमडीबी पर अब तक की सबसे खराब रेटिंग वाली हिंदी फिल्म का तमगा पाने के बाद भी फिल्म को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अमेजन प्राइम वीडियो प्रबंधन ने ये फिल्म हिंदी सिनेमा के एक बड़े सितारे के दबाव में खरीदी जिसकी इस प्लेटफॉर्म पर सीरीज का एलान हुए महीनों बीत चुके हैं। ये सीरीज कब शुरू होगी, किसी को पता नहीं लेकिन इस सीरीज के लालच में प्राइम वीडियो इस सितारे के कहने पर लगातार अपने हाथ जला रहा है। फिल्म ‘दुर्गामती’ के बाद फिल्म ‘कुली नंबर वन’ को जिस तरह दर्शकों ने नकारा है, उससे इस ओटीटी के शीर्ष प्रबंधन की निर्णय क्षमता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
‘कुली नंबर वन’ को लेकर सवाल ये भी उठ रहे हैं कि अमेजन प्राइम वीडियो प्रबंधन ने ये फिल्म बिना देखे ही कैसे खरीद ली। गौरतलब है कि ये फिल्म उस वक्त प्राइम वीडियो को बेच दी गई जब इसके ठीक पहले इसके निर्देशक डेविड धवन ने फिल्म के सिर्फ थिएटर में ही रिलीज होने की बात कही थी। ‘कुली नंबर वन’ के निर्माता वाशू भगनानी तब स्कॉटलैंड में थे और वहां अपनी अगली फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग में व्यस्त थे। फिल्म का सौदा बताते हैं कि उन्होंने वहीं से किया और इसमें उनकी मदद फिल्म के एक बड़े कलाकार ने भी की।
फिल्म ‘कुली नंबर वन’ को जिस तरह दर्शकों ने नकारा है उसे लेकर फिल्म जगत में तमाम तरह की बातें हो रही हैं। इस बारे में अमेजन प्राइम वीडियो से भी संपर्क किया गया और उनसे ये जानने की कोशिश की गई कि क्या वाकई प्राइम वीडियो प्रबंधन ने ये फिल्म बिना देखे ही खरीद ली और क्या अब इस फिल्म को खरीदने का फैसला लेने को लेकर कंपनी में कोई आंतरिक जांच शुरू हो चुकी हैं। ओटीटी की प्रवक्ता ने इन सवालों के जवाबों के बारे में कुछ भी नहीं कहा है।
अलबत्ता, इस सारे शोर शराबे से लोगों का ध्यान हटाने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो ने मंगलवार को ‘द फैमिली मैन' सीजन 2 का पहला पोस्टर जरूर रिलीज कर दिया। जानकारी दी गई कि नए साल 2021 में इसके लीड किरदार श्रीकांत तिवारी और शारिब हाशमी एक बड़े और घातक मिशन पर निकलेंगे। राज और डीके द्वारा निर्मित और निर्देशित 'द फैमिली मैन 2' में प्रियमणि और शरद केलकर भी दिखाई देंगे। साउथ की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी भी डिजिटल दुनिया में अपनी बोहनी इस सीरीज से कर रही हैं।