हर एक्टर की चाहत अपने करियर में उस मुकाम पर पहुंचने की होती है जहां वह अपने किरदार के नाम से पहचाना जाए। कुछ कलाकारों की पूरी जिंदगी इस सफलता को हासिल करने में निकल जाती है। जब तक वह कलाकार शोहरत के उस शिखर तक नहीं पहुंचता है तब तक वह गुमनाम ही रहता है लेकिन जिंदगी के जिस मोड़ पर भी उसे यह मुकाम नसीब होता है उसी क्षण से वह स्टार बन जाता है। गुड्डू भैया यानी अली फजल ऐसे ही स्टार हैं।