बॉलीवुड में कई सालों से नेपोटिज्म (भाई- भतीजावाद) का मुद्दा गर्माया हुआ है। बीच- बीच में इस मुद्दे पर बहस होती और फिर ये शांत पड़ जाता है। लेकिन बीते दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक बार फिर से नेपोटिज्म पर बड़ी बहस शुरू हो गई है। कई बड़े कलाकारों के साथ लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी इस बहस में कूद पड़ी हैं और उन्होंने इसे लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।