{"_id":"5c865274bdec221425445b5d","slug":"akash-ambani-introduces-shloka-mehta-meet-my-wife","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आकाश अंबानी ने श्लोका को मीडिया से मिलाते हुए कहा कुछ ऐसा, मुस्कुराने लगीं अंबानी खानदान की बहू","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
आकाश अंबानी ने श्लोका को मीडिया से मिलाते हुए कहा कुछ ऐसा, मुस्कुराने लगीं अंबानी खानदान की बहू
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Mon, 11 Mar 2019 06:04 PM IST
1 of 5
Akash Ambani Introduces Shloka Mehta
Link Copied
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता 9 मार्च को शादी के पवित्र बंधन में बंधे। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। यह शादी बहुत ही खास थी क्योंकि इस शादी में बॉलीवुड सेलेब्स, कॉर्पोरेट घराने, क्रिकेट, राजनीति सभी क्षेत्रों के लोगों ने शिरकत की।
2 of 5
आकाश अंबानी
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
शादी के बाद दोनों की रिसेप्शन पार्टी रखी गई। इस पार्टी में एक कास बात ये देखने को मिली वो ये कि जब आकाश अंबानी, श्लोका मेहता को लेकर मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने कहा- 'मेरी पत्नी से मिल लो' आकाश के ऐसा कहते ही श्लोका के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने लायक थीं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आप दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। शादी मुबारक हो। सोशल मीडिया पर आकाश अंबानी और श्लोका का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
4 of 5
akash ambani
विज्ञापन
इतना ही नहीं रिसेप्शन के बाद एक प्राइवेट कॉन्सर्ट का भी प्रोग्राम था, इसमें आकाश और श्लोका एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर डांस करते नजर आए। इस कॉन्सर्ट में मशहूर अमेरिकी सिंगर एडम लेविन ने अपने बैंड मरून 5 के साथ परफॉर्मेंस दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
Akash Ambani Introduces Shloka Mehta
विज्ञापन
रिसेप्शन के लिए बॉलीवुड, व्यवसाय और राजनीतिक घराने से मेहमान शामिल हुए। वहीं, खेल से जुड़े खिलाड़ी भी इस रिसेप्शन में पहुंचे थे। नीले रंग की शेरवानी में जहां आकाश बहुत ही हैंडसम लग रहे थे तो वहीं गोल्डन लहंगे में श्लोका का लुक काफी रिफ्रेशिंग लग रहा था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।