सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत बॉलीवुड में सबसे पहले सीबीआई जांच की मांग करने वाली अभिनेत्री थीं। सुशांत की खुदकुशी के बाद लगातार कंगना बॉलीवुड की कई हस्तियों पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म और फेवरिज्म होने का भी आरोप लगाया। अब कंगना के इन बयानों के बाद अभिनेता आदित्य पंचोली ने उनपर जमकर निशाना साधा है।