लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

कभी फिल्मों में काम करने पर दुर्गा खोटे को पड़ते थे ताने फिर ऐसे रचा बॉलीवुड में नया इतिहास

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: Mishra Mishra Updated Sun, 22 Sep 2019 05:33 AM IST
Actress Durga Khote Death Anniversary Know About Her Unknown Facts
1 of 6
बॉलीवुड में एक्ट्रेस के लिए आइडल बन चुकीं दुर्गा खोटे की आज पुण्यतिथि है। दुर्गा खोटे बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने हिन्दी सिनेमा में महिलाओ के लिए नए आयाम बनाए। वो दौर था जब बॉलीवुड में अभिनेत्री का कोई स्थान नहीं था। महिलाओं का किरदार भी पुरुष ही निभाया करते थे। ऐसे दौर में दुर्गा खोटे ने फिल्मों में एंट्री की और हीरोइन के तौर पर अपनी पहचान बनाई।
Actress Durga Khote Death Anniversary Know About Her Unknown Facts
2 of 6
विज्ञापन
दुर्गा का जन्म 14 जनवरी 1905 को मुंबई में हुआ था। जब दुर्गा ने बॉलीवुड में आने का फैसला लिया तो उस समय महिलाओं के लिए एक घृणित काम माना जाता था। वो एक प्रतिष्ठित परिवार से थीं। ऐसे में उनके इस फैसले से बॉलीवुड में हड़कंप मच गया था। फिल्मों में आने के लिए दुर्गा को कई तरह की बातें सुननी पड़ीं लेकिन वो अपने इरादे की पक्की निकलीं। 18 साल की उम्र में ही दुर्गा की शादी एक बेहद अमीर खानदान में कर दी गई थी। दुर्गा के पति का नाम विश्वनाथ खोटे था। दोनों का विवाहित जीवन बहुत अच्छा चल रहा था। दोनों के दो बेटे भी हुए। विश्वनाथ मैकेनिकल इंजीनियर थे। जब दुर्गा 20 साल की हुई ही थीं कि उनके पति का निधन हो गया। इसके बाद उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा। 
विज्ञापन
Actress Durga Khote Death Anniversary Know About Her Unknown Facts
3 of 6
दुर्गा अपने बेटों के साथ ससुराल में रहती थीं लेकिन कुछ समय बाद दुर्गा को लगने लगा कि उन्हें खुद ही कुछ काम करने की जरूरत है। वो पढ़ी-लिखी थीं इसलिए पैसे कमाने के लिए उन्होंने सबसे पहले ट्यूशन का सहारा लिया। फिर एक दिन उन्हें फिल्म ‘फरेबी जाल’ में काम करने का प्रस्ताव मिला। ये वो दौर था जब बोलती फिल्मों की शुरुआत हुई थी। पैसों की मजबूरी के चलते दुर्गा ने रोल स्वीकार किया। फिल्म में दुर्गा का रोल महज दस मिनट का था, जिसके कारण उन्हें फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। फिल्म रिलीज हुई तो खराब कंटेंट की वजह से दुर्गा को सामाजिक आलोचना का सामना करना पड़ा। 
Actress Durga Khote Death Anniversary Know About Her Unknown Facts
4 of 6
विज्ञापन
आलोचनाओं के चलते दुर्गा फिल्म इंडस्ट्री में अपने पहले कदम में ही लड़खड़ा गईं और उन्होंने फिल्मों से अपने कदम वापिस खीच लिए। इसके बाद 'इत्तेफाक' से इस फिल्म से निर्देशक वी शांताराम की नजर दुर्गा पर पड़ी। उन्होनें अपनी फिल्म ‘अयोध्येचा राजा’ में उन्हें मुख्य पात्र ‘तारामती’ का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया। यह फिल्म हिंदी और मराठी भाषा में ‘प्रभात स्टूडियो’ के बैनर तले बनाई गई। जब दुर्गा को प्रस्ताव मिला तो उन्होंने पहले मना कर दिया। फिर शांताराम के समझाने पर दुर्गा ने खुद को दूसरा मौका दिया। फिल्म के रिलीज से पहले दुर्गा बहुत ही घबराई हुई थीं। उन्हें डर था कहीं पहली फिल्म की तरह उन्हें इसके लिए भी आलोचनाओं का सामना न करना पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
Actress Durga Khote Death Anniversary Know About Her Unknown Facts
5 of 6
विज्ञापन
फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने दुर्गा के रोल को बहुत पसंद किया। जो लोग शुरुआत में उनकी आलोचनाएं कर रहे थे, बाद में वही उनके लिए तारीफों के पुल बांधने लग। रातों-रात दुर्गा एक स्टार बन गईं। इसके बाद दुर्गा ने प्रभात स्टूडियो की दूसरी फिल्म भी की। ये फिल्म थी 'माया मछिन्द्र'। इस फिल्म में दुर्गा ने एक रानी का किरदार निभाया जिसका पालतू जानवर चीता था।इस फिल्म के बाद तो दुर्गा को हीरोइन का तमगा मिल चुका था। दुर्गा ने हिंदी और मराठी के अलावा बंगाली फिल्मों में भी काम किया। दुर्गा के दो बेटे थे हरिन और बकुल। फिल्में करने के दौरान ही दुर्गा के एक बेटे हरिन का निधन हो गया। इससे दुर्गा को गहरा सदमा लगा था। दुर्गा का सबसे यादगार किरदार फिल्म 'मुगल-ए-आजम' में जोधबाई का था। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed