'महात्मा गांधी के विचार व्यापक हैं। उनके विचारों को प्रचारित करने के लिए फिल्म और टेलिविजन जगत के तमाम शानदार काम कर रहे हैं। आप लोगों को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भी जाना चाहिए, जहां देश और दुनिया से लोग आ रहे हैं।' ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कला और सिने हस्तियों को संबोधित करते हुए कही। महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के खास मौके पीएम आवास पर एक कार्यक्रम रखा गया था। इसमें शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत समेत कई बड़ी हस्तियां नजर आईं।