असम इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है। इन दिनों वहां बाढ़ से हालात बेहद खराब हो चुके हैं, 21 लाख से ज्यादा लोग इस विनाशकारी बाढ़ से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। कई नागरिकों की मौत हो गई है, वहीं दूसरी ओर असम सरकार पीड़ितों को सभी तरह का जरूरी सामान मुहैया कराने में जुटी है। ऐसे में असम के सीएम रिलीफ फंड के लिए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने मदद का हाथ बढ़ाया है। आमिर खान के अलावा और भी लोग संकट की इस घड़ी में असम के साथ हैं और वहां के लोगों की मदद कर रहे हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये का उदार योगदान देकर हमारे राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की है। उनकी चिंता और उदारता के एक्ट के लिए मेरी हार्दिक कृतज्ञता।
बता दें कि घरों और खेतों के बाढ़ के पानी में डूब जाने की वजह से असम में कई परिवारों के पास नेल्ली के खुलहट जंगल में हाथी गलियारे में वन्यजीवों के साथ संघर्ष का जोखिम उठाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है। बाढ़ की वजह से लोग न सिर्फ बेघर हुए हैं, बल्कि पानी और भूख की भी कमी से भी जूझ रहे हैं। यह आपदा पहले से कहीं अधिक बड़ी हो गई है और वहां रहने वाले लोगों को आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ सकता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगस्त में रिलीज होने वाली है। आमिर अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म का तीसरा गाना 'फिर न ऐसी रात आएगी' को रिलीज किया था। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया हैं। आमिर के अलावा फिल्म में करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।