फिल्मी रैप में रोजाना हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड, हॉलीवुड से लेकर टीवी जगत में क्या कुछ हुआ है और इस इंडस्ट्री से जुड़े सितारों ने क्या कुछ कहा है। कल से ही इंडस्ट्री में आलिया भट्ट की मां बनने की खबर छाई हुई है और इस पर अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर किया है। इसके अलावा, कटरीना कैफ की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' का पोस्टर भी सामने आ गया है, जो काफी मजेदार है। इसके अलावा, सिनेमा जगत में क्या कुछ हुआ है। आइए आपको आज की 10 बड़ी खबरों के जरिए बताते हैं।
कंगना रणौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जावेद अख्तर की याचिका की सुनावाई के लिए अभिनेत्री को सोमवार को अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश होना था। किंतु अभिनेत्री अदालत में पेश होने में विफल रहीं। जिसके बाद जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने मजिस्ट्रेट से अनुरोध किया कि कंगना रणौत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाए, क्योंकि वह कई मौकों पर अदालत में पेश नहीं हुई हैं।
Kangana Ranaut: कोर्ट में कंगना रणौत के पेश न होने पर भड़के जावेद अख्तर के वकील, कहा- इसके खिलाफ...
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बहुत से लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है तो कई लोग इसको बकवास भी बता रहे हैं। करीब एक हफ्ते पहले रिलीज हुए इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक भाई अपनी बहनों की शादी के लिए जद्दोजहद करता है। इसके लिए वह अपनी शादी तक में देरी करता जाता है। फिल्म को लेकर भी लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद लोगों का कहना है कि काफी दिनों के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
KRK On Rakshabandhan: अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर केआरके की घोषणा, कहा- रक्षाबंधन अभिनेता के करियर की...
आलिया भट्ट ने सोमवार को जब से ये घोषणा की है कि वह प्रेग्नेंट हैं, तब से उनके फैंस सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं। अभी भी आलिया की पोस्ट पर लोग बधाई और प्यार लुटा रहे हैं। सेलिब्रिटी से लेकर उनके परिवार और दोस्त तक कल से रणबीर और आलिया को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच आलिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने सभी बधाई देने वालों को और उन्हें स्पेशल फील कराने वालों को धन्यवाद कहा है।
Alia Bhatt Pregnancy: 'नए मेहमान' को लेकर बेहद खुश हैं आलिया, बोलीं- काफी मैसेज मिले, लेकिन जवाब...