'2.0' फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। हर तरफ इस फिल्म की चर्चा हो रही है। यहां तक कि पहले दिन ही '2.0' फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है। सिर्फ भारत की बात करें तो फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 20-25 करोड़ का कलेक्शन जुटा लिया है। जबकि अन्य भाषाओं (तमिल और तेलुगू) के आंकड़ों को देखें तो रजनीकांत स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बाद अक्षय कुमार ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के साथ ही अक्षय कुमार बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनकी फिल्म ने पहले दिन इतना अच्छा प्रदर्शन किया। यानी कि '2.0' फिल्म अक्षय कुमार की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। इससे पहले अक्षय कुमार की दो फिल्में रिलीज हुई थीं जिन्हें ठीक रिस्पांस मिला था। यह फिल्में 'गोल्ड' और 'पैडमैन' है।
फिल्म समीक्षकों के मुताबिक '2.0' फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन काफी अच्छा रहेगा। फिल्म की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर पकड़ देखने को मिली है। यहां तक कि फिल्म की टिकट सेल भी अच्छी हो रही है। ओपनिंग डे पर मॉर्निंग शो की बात करें तो उत्तर भारत में ऑक्यूपेंसी 40 प्रतिशत रही। वहीं दक्षिण भारत के सिनेमाघरों में फिल्म को 95 फीसदी ऑक्यूपेंसी मिली।
माना जा रहा है, '2.0' कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। यह तो वीक डेज के कलेक्शन का आंकड़ा है। निश्चित रूप से वीकेंड पर इसका कलेक्शन और बढ़ेगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी कई नए रिकॉर्ड बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग के बाद इस फिल्म की कमाई कई नए रिकॉर्ड बना सकती है। 2.0 फिल्म के अच्छे कलेक्शन का श्रेय ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना भी है। इस फिल्म को वर्ल्डवाइड 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
कमाई के मामले में 'बाहुबली 2' अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है। 'बाहुबली 2' ने वर्ल्डवाइड 1,810 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिलहाल रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा है। देखना यह दिलचस्प होगा कि यह जोड़ी कितने दिन तक बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए रखती है।