फिल्मों का किताबों से बहुत गहरा नाता रहा है। लेखकों की लिखी बेहतरीन किताबों पर शानदार फिल्में शुरुआत से ही बनती रही हैं, और आगे भी बनती रहेंगी। ब्रिटिश लेखक जेके रॉलिंग की लिखी किताबों पर बनी हैरी पॉटर सीरीज ने तो दुनिया भर में कमाई के भी नए रिकॉर्ड बनाए हैं। इस समय कोरोना वायरस की महामारी से पूरी दुनिया पीड़ित है। इस वजह से सभी फिल्मों का काम फिलहाल बंद है। लेकिन लेखक की कलम तो अभी भी घर में बैठकर चल रही है। आज हम आपको भविष्य में आने वाली कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानी किसी न किसी किताब पर आधारित है।
द फॉल्ट इन अवर स्टार्स
'दिल बेचारा' नाम से बनी इस फिल्म में संजना संघी और सुशांत सिंह राजपूत एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में नजर आएंगे। इन दोनों का किरदार कैंसर से पीड़ित मरीज का है, जो एक-दूसरे को सहारा देने वाले एक ग्रुप में मिलते हैं। इसके बाद उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है, और बिना सोचे समझे एक अनजान सफर पर निकल पड़ते हैं। जॉन ग्रीन की लिखी इस प्रेम कहानी को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा निर्देशित कर रहे हैं। इस किताब पर बनी अंग्रेजी फिल्म की ये आधिकारिक हिंदी रीमेक होगी। फॉक्स स्टार स्टूडियो की ये फिल्म मई के पहले हफ्ते में रिलीज के लिए प्रस्तावित है। लेकिन, लॉक डाउन की सीमा 3 मई तक बढ़ने के बाद अब इसकी तय तारीख को रिलीज मुश्किल है।
द गर्ल ऑन द ट्रेन
वर्ष 2015 में पॉला हॉकिंस के लिखे उपन्यास ने अपनी विचित्र घटनाओं से सबको चौंका दिया था। इस पर पहले से ही एक हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है, जिसमें मुख्य किरदार शानदार अभिनेत्री एमिली ब्लंट ने निभाया है। हिंदी में इस फिल्म को ऋभु दासगुप्ता निर्देशित कर रहे हैं, जिसमें मुख्य भूमिका में कलाकार परिणीति चोपड़ा हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए पहले जैकलिन फर्नांडिस को साइन किया गया था। यह फिल्म भी पहले 8 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद अब इसका भविष्य अनिश्चित है।
ब्रूस्टर्स मिलियंस
यह एक ऐसे युवा की कहानी है जिसके दादाजी उसे एक अनोखी शर्त के अनुसार एक मिलियन डॉलर पहले एक साल में खर्च करने की चुनौती देते हैं, जिसके बाद उस युवक को अपने दादाजी की पूरी संपत्ति हासिल हो सके। खबरों के अनुसार 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले निर्माता रवि भागचंदका इस फिल्म को निर्मित करेंगे। इस कहानी पर आधारित हिंदी सिनेमा में 1988 में फिल्म 'मालामाल' बन चुकी है, जिसकी मुख्य भूमिका में कलाकार नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह हैं। फिल्म की पटकथा को 'सांड की आंख' लिखने वाले बलविंदर सिंह जुनेजा ने लिखा है। इसके कलाकार अभी तय नहीं हुए हैं।
बिहाइंड बार्स इन भायखला
बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का और दुनिया भर के फिल्म फेस्टिवल्स में समीक्षकों का दिल जीतने वाली आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म अंधाधुन के बाद निर्माता संजय राउतरे मुंबई की चर्चित पत्रकार जिग्ना वोरा की किताब बिहाइंड बार्स इन भायखला पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। मुंबई के मशहूर पत्रकार जे डे की 11 जून 2011 को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने दिन दहाड़े हत्या कर दी थी। पुलिस का आरोप रहा कि डे की हत्या जिग्ना वोरा ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से कहकर कराई है। अदालत ने जिग्ना और एक अन्य अभियुक्त को इस मामले में बरी कर दिया है।