हिंदी सिनेमा के शौकीनों ने जिस पहले सितारे के पोस्टर अपने घरों में लगाने शुरू किए, उसका नाम है शम्मी कपूर। और, देश के इस पहले पोस्टर ब्वॉय को सुपरस्टार बनाने वाले फिल्ममेकर का नाम है, शक्ति सामंत। देहरादून में पढ़े और कलकत्ता में कढ़े शक्ति हीरो बनने के चक्कर में कई नामी निर्देशकों के असिस्टेंट डायेरक्टर भी बने, लेकिन किसे पता था कि जो खुद हीरो नहीं बन पाया, वो आगे चलकर खुद सिनेमा को इतने सुपरस्टार देगा। उनकी फिल्म आराधना में एक कमाल के डायरेक्टर ने एक्टिंग की और कमाल ये भी कि ये डायरेक्टर भी मुंबई हीरो बनने ही पहुंचा। चलिए आज आपको बताते शक्ति सामंत की 10 ऐसी फिल्में जिनमें से तमाम आपने भी देखी होंगी लेकिन शायद इसके डायरेक्टर के नाम पर इतना गौर नहीं किया होगा।