सलमान खान को शो 'बिग बॉस 16' अब फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। घर में कंटेस्टेंट के लड़ाई झगड़ों ने इस शो को टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बना दिया है। इस शो के कंटेस्टेंट अक्सर एक-दूसरे से बहस करते नजर आते हैं। कोई टास्क हो या घर का राशन हो, इस शो में हर एक बात का मुद्दा बनाया जाता है। 'बिग बॉस' शो अब अपने फिनाले की तरफ आगे बढ़ रहा है। ऐसे में शो के विनर को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में, अर्जुन बिजलानी ने प्रियंका चाहर चौधरी को सपोर्ट करते हुए उन्हें बिग बॉस का विनर कहा, लेकिन ऐसा करना एक्टर अर्जुन को महंगा पड़ गया।
हाल ही में, अर्जुन बिजलानी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए शो ‘बिग बॉस 16’ में प्रियंका चाहर चौधरी को सपोर्ट किया और उन्हें शो का विनर बता दिया। अर्जुन के इस ट्वीट के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अर्जुन ने प्रियंका को सपोर्ट करते हुए लिखा,’ऐसा लग रहा है कि ‘बिग बॉस 16’ प्रियंका चाहर चौधरी जीत जाएंगी। ऐसा नहीं है कि फाइनलिस्ट कम योग्य हैं, लेकिन एक्स फैक्टर तो है। सभी को प्यार।’
Have a feeling Priyanka will win … #BB16 .. not that the finalists are less deserving but X factor toh hai … love to all ..
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani)
January 31, 2023
अर्जुन के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा, ‘जैसे आप मोस्ट अनडिजर्विंग विनर थे खतरों के खिलाड़ी के। बेस्ट टास्क करने वाले पीछे रह गए। राखी ने तो पहले ही बोला था विनर फिक्स है।’ एक और यूजर ने कहा, ‘मैं अर्जुन बिजलानी की असली फैन हूं, लेकिन यह ट्वीट निराशाजनक है। आप कम से कम ये कह सकते थे कि दोस्त है वह मेरी और वह ही जीतेगी, तो भी चलता... लेकिन उन्होंने कहा कि वह डिजर्विंग है, जो बिल्कुल बकवास है।’
I was true fan of @Thearjunbijlani . But mejor Disappoint from this tweet atleast he can say " meri friend hai or vo jitegi " to bhi chalta but he said deserving that absolutely rubbish ...
— Shraddha Naik (@imsaiDshadow)
January 31, 2023
आपको बता दें कि अर्जुन ने भी इन ट्वीट्स का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'केकेके स्टंट बेस्ड है। मैं इसलिए जीता था, क्योंकि फिनाले स्टंट में मेरी टाइमिंग बेहतर थी और हर कोई इसे जानता है। मैं वोटों की वजह से जीता या हारा नहीं था। लिखने से पहले थोड़ा सोच लो। ट्विटर पर खतरों के खिलाड़ी मत बनो।' बता दें कि जैसे-जैसे बिग बॉस का फिनाले नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
Kkk is stunt based . I won because my timing in the the finale stunt was better and everybody knows it . I dint win or lose because of votes … likhne se pehle thoda soch lo . Twitter pe khatro ke khiladi mat bano . https://t.co/8ulp7YDm9p
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani)
January 31, 2023