भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को फिल्मों के अलावा उनके गानों के लिए भी जाना जाता है। उनके एक गाने ने तो उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धमाल मचा दिया था। इस गाने का नाम है 'लॉलीपॉप लागेलू'। इस गाने ने पवन को रातों रात स्टार बना दिया और देशभर में उन्हें पहचाना जाने लगा। हालांकि पवन सिंह की तरह इस गाने के राइटर को शोहरत हासिल नहीं हो सकी और उनकी नाम कहीं गुम सा हो गया।
अब इस गाने के राइटर जाहिद अख्तर ने पवन सिंह को लेकर कई बातें कही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भोजपुरी स्टार के बारे में खुलकर बात की। जाहिद ने बताया कि काफी समय से उनकी और पवन सिंह की बातचीत नहीं हुई है। इससे वह काफी आहत भी नजर आए। उन्होंने कहा, 'पवन जी बहुत अच्छे आदमी हैं। जब भी उनसे कोई मिलता है तो वह बहुत उत्साह के साथ मुलाकात करते हैं। सभी को वह बहुत सम्मान देते हैं। हालांकि वह अब काफी ज्यादा व्यस्त हो चुके हैं इस वजह से उनसे बात ही नहीं हो पाती है। पवन जी मुझे अब याद ही नहीं करते।'
उन्होंने आगे बताया कि दर्शक चाहते हैं कि उनके लिए कुछ न कुछ नया आते रहे लेकिन वह याद नहीं करते इसलिए मैं कुछ लिख नहीं पाता। जाहिद आगे कहा, 'मेरा भाई से अनुरोध है कि वह भी स्वाभिमानी हैं और हम भी...इसलिए स्वाभिमान को पीछे रखकर आगे आते हैं और कुछ अच्छा करते हैं। अगर आपको कभी भी लगे कि जाहिद अच्छा लिखता है या लिख सकता है तब आप मुझे याद कीजिए कलम की कसम मैं लॉलीपॉप से भी बड़ा इतिहास बनाने की कोशिश में जुटा हुआ हूं।'
इस बातचीत के दौरान जाहिद ने यह भी बताया कि आखिरी बार दोनों ने फिल्म 'क्रेक फाइटर' में काम किया था। उन्होंने बताया कि साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म के गाने उन्होंने ही लिखे थे, जिन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया था।