सलमान खान की फिल्म सुल्तान के ट्रेलर को सिर्फ 19 घंटे में 21 लाख बार देखा जा चुका है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वे इस फिल्म से जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं। इसलिए हम लेकर आए हैं सुल्तान से जुड़ी कुछ खास बातें
लंगोट पहनने के बाद क्यों रो पड़े थे सलमान, जानें 'सुल्तान' की 12 बेहत खास बातें
सुल्तान के सभी फाइट सीन असली हैं। खुद सलमान खान ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म में जिन लोगों के साथ वह लड़ते दिख रहे हैं, वे असली पहलवान हैं। सलमान ने कहा कि जब वे आपको उठाकर नीचे पटकते हैं तो तकलीफ होती है।
लंगोट पहनने के बाद क्यों रो पड़े थे सलमान, जानें 'सुल्तान' की 12 बेहत खास बातें
फिल्म में सलमान खान पहलवान का किरदार निभा रहे हैं। वह अनुष्का को देखते हैं और पहली नजर में ही प्यार हो जाता है। बाद में उन्हें पता चलता है कि अनुष्का रेसलर हैं। इसके बाद सुल्तान कैसे गिरता और उठता है, ये कहानी बयां करती है।
लंगोट पहनने के बाद क्यों रो पड़े थे सलमान, जानें 'सुल्तान' की 12 बेहत खास बातें
सलमान खान को बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में एक माना जाता है। लेकिन उन्हें सुल्तान के किरदार में फिट होने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। सलमान ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए दो बार 3-3 घंटे की ट्रेनिंग ली। साथ में शूटिंग भी की।
लंगोट पहनने के बाद क्यों रो पड़े थे सलमान, जानें 'सुल्तान' की 12 बेहत खास बातें
सलमान की मानें तो सुल्तान का किरदार किसी रियल लाइफ कैरेक्टर से मिलता-जुलता नहीं है। उनका कहना है कि सुल्तान के अंडरडॉग की कहानी है। जिसे लोग कुछ नहीं समझते हैं।