देश के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को शक है कि श्रद्धा हत्याकांड में किसी ना किसी ने आफताब की मदद की होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को लगता है कि हत्या से लेकर सबूत मिटाने तक में आफताब की किसी ने मदद की है। पुलिस में मामले की जांच में जुटी है।
पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब ने मांगी सिगरेट
श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान कहा था कि उसे सिगरेट पीने की इच्छा हो रही है। उसने एफएसएल विशेषज्ञों से सिगरेट मांगी थी। लेकिन आरोपी को सिगरेट नहीं दी गई। सिगरेट नहीं देने से वह बेचैन सा हो गया था। श्रद्धा हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी आफताब का रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब में पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा है।
हर हाल में आफताब को छोड़ना चाहती थी श्रद्धा
श्रद्धा हर हाल में आफताब को छोड़ना चाहती थी। 3-4 मई को दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था, लेकिन आफताब को ये नागवार गुजर रहा था। इससे खफा होकर उसने हत्या की थी। दरअसल, आरोपी आफताब की मारपीट और रवैये से परेशान आ गई थी। श्रद्धा उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी।
आफताब पर हुआ हमला
इससे पहले, सोमवार को श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब पर हमला हुआ था। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब को फोरेंसिक लैब से तिहाड़ जेल ले जाने के दौरान हमलावरों ने उसके वैन पर हमला कर था। हमलावरों के पास तलवार और हथौड़े थे। हमलावरों में से एक ने वैन का पिछला दरवाजा खोल दिया। वह आफताब को वैन से निकालकर उसकी हत्या करना चाहता था। हालांकि पुलिस ने दो हमलावरों को मौके पर पकड़ लिया।
एक दिसंबर को होगा आफताब का नार्को टेस्ट
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का एक दिसंबर को नार्को टेस्ट होगा। दिल्ली पुलिस को कोर्ट से इजाजत मिल गई है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से एक दिसंबर को कराने की एप्लीकेशन लगाई थी। अभी तक नार्को टेस्ट के लिए पांच दिसंबर को करने की डेट फाइनल थी।