चार महीने के इंतजार के बाद सोमवार को स्कूलों में घंटी सुनाई दी। वहीं बच्चों के कंधों पर बैग दिखाई दिया। छात्र-छात्रों के चेहर पर खुशी और उत्साह दिखाई दिया। दो अगस्त से शहर के सभी कक्षा नौ से 12वीं तक के शासकीय और अशासकीय स्कूल खोले गए हैं।
सरकार की नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि उन्होंने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। फिलहाल बच्चों की कक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक केवल तीन घंटे के लिए ही शुरू हुईं है। प्रदेश में सोमवार से कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं शुरू होने को लेकर स्कूलों ने अपने स्तर से एसओपी जारी कर दी थी।
पहले सोमवार से कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूल खोले जाने थे। दो दिन पहले हुई शिक्षा सचिव की बैठक में कक्षाएं संचालित किए जाने को लेकर पहले जारी कार्यक्रम में बदलाव किया गया। अब छठी से आठवीं तक की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होनी हैं।
सरकार की नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि उन्होंने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। फिलहाल बच्चों की कक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक केवल तीन घंटे के लिए ही शुरू हुईं है। प्रदेश में सोमवार से कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं शुरू होने को लेकर स्कूलों ने अपने स्तर से एसओपी जारी कर दी थी।
पहले सोमवार से कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूल खोले जाने थे। दो दिन पहले हुई शिक्षा सचिव की बैठक में कक्षाएं संचालित किए जाने को लेकर पहले जारी कार्यक्रम में बदलाव किया गया। अब छठी से आठवीं तक की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होनी हैं।