लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

उत्तराखंड: कुमाऊं में मूसलाधार बारिश से मची तबाही, पूर्णागिरि-टनकपुर मार्ग बंद, 150 यात्री फंसे, तस्वीरें...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हल्द्वानी Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 18 Jul 2021 10:34 PM IST
कुमाऊं में बारिश के बाद तबाही
1 of 7
पहाड़ों पर बारिश ने एक बार भी तबाही मचानी शुरू कर दी है। कुमाऊं में शनिवार की रात से शुरू हुई बारिश से जहां-तहां सड़कें बंद हो गईं हैं। इन सड़कों पर घंटों यात्री फंसे रहे। पूर्णागिरि धाम के हनुमानचट्टी के पास बड़ी चट्टान दरकने से पूर्णागिरि-टनकपुर मार्ग बंद हो गया। डेढ़ सौ से अधिक श्रद्धालु पूर्णागिरि क्षेत्र में फंसे हुए हैं।

उत्तराखंड में बारिश: प्रदेश में बंद हुईं 61 सड़कें, अगले तीन दिन फिर भारी बारिश का अलर्ट

खराब मौसम मार्ग खोलने में बाधक बना हुआ है। पत्थर इतना बड़ा है कि उसे हटाने के लिए संसाधनों के अभाव में विभाग लाचार है। वहीं, बाटनागाड़ में मलबा आने से मार्ग बंद है। प्रशासन ने मंदिर समिति को फंसे हुए यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन और रात में ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

देहरादून में आफत की बारिश: उफनाए नालों ने मचाया तांडव, घरों में घुसा पानी, मलबे से पटा मालदेवता

वहीं, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला मंदिर के पास काफी मलबा आ गया। इससे वहां करीब साढ़े चार घंटे आवाजाही ठप रही। चंपावत जिले में एक ग्रामीण सड़क (बाराकोट से रुइयां) भी बंद है। बागेश्वर जिले में रविवार को सात सड़कों पर यातायात बाधित रहा। यातायात बाधित होने से करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित रही। 
कुमाऊं में बारिश के बाद तबाही
2 of 7
विज्ञापन
कॉर्बेट से आ रहे गधेरे के उफान में आने से चोरपानी में एक मकान बह गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।  टेड़ा नाले में एक पर्यटक की कार बह गई, इसमें सवारपर्यटक सुरक्षित हैं।  चोरपानी, कानिया, टेढ़ा गांव के घरों में पानी घुस गया।
विज्ञापन
कुमाऊं में बारिश के बाद तबाही
3 of 7
कपकोट (बागेश्वर) के कालापैरकापड़ी में खेत मलबे से पट गए हैं। गांव की पेयजल योजना ध्वस्त हो गई है। अल्मोड़ा में रविवार को मौसम का मिजाज बदलता रहा। पूरे दिन बादल छाए रहे। दिन में कई बार रुक-रुककर बारिश हुई। नैनीताल में रविवार को दिनभर घने  कोहरे के साथ हल्की बारिश होती रही। नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर बल्दियाखान के समीप पहाड़ी से मलवा गिरने से यातायात प्रभावित रहा।
कुमाऊं में बारिश के बाद तबाही
4 of 7
विज्ञापन
इस दौरान कई वाहन पत्थरों की चपेट में आते- आते बचे। लगातार बारिश से कांडा-डूमसा-फरफरिया तथा फतेहरपुर-छड़ा मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। इधर, हल्द्वानी में शनिवार की रात तेज बारिश से रकसिय नाला उफना गया। चंबल पुल के पास जलसंस्थान की आठ इंच की मुख्य पेयजल लाइन टूट गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन
कुमाऊं में बारिश के बाद तबाही
5 of 7
विज्ञापन
पेयजल आपूर्ति ठप होने से करीब डेढ़ लाख की आबादी पेयजल के लिए परेशान है। ऊधमसिंह नगर जिले में रविवार को दिनभर रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को भी जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;