23 जून को ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष में देशभर में निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु का व्रत और और पूजन करने से दोगुना लाभ मिलता है। ऐसे में आप इस शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे तो आपका भाग्योदय होगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित संतराम के अनुसार, स्कंद पुराण के अनुसार इस एकादशी पर व्रत करने से सालभर की सभी एकादशियों के व्रत के बराबर पुण्य फल मिल जाता है। अगर कोई व्यक्ति पूरे साल की एकादशी पर व्रत और उपाय नहीं करता है तो उसे निर्जला का एकादशी पर विशेष उपाय और व्रत कर लेना चाहिए।
इस बार 23 जून को एकादशी का समय रात 3 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगा। वहीं यह शुभ मुहूर्त 24 जून 2018 को रात 3 बजकर 52 मिनट तक प्रभावी रहेगा। ऐसे में आप इस समय के बीच व्रत और पूजन कर सकते हैं।
एकादशी तिथि में सूर्योदय के बाद जल और भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके बाद आपको भगवान विष्णु की पूजा कर दान, पुण्य आदि कर इस व्रत शुरू करना चाहिए। भगवान विष्णु की पूजा सूर्योदय के समय ही करेंगे तो यह अधिक फलदायी होगी।
इसके साथ ही आप इस दिन सफेद वस्त्र धारण करें और ओम नमो भगवते वासुदेवायः मंत्र का जाप करें। इस दिन व्रत करने वालों को चाहिए कि वह जल से कलश भरें व सफेद वस्त्र को उस पर रखें और उस पर चीनी और दक्षिणा रखकर ब्राह्मण को दान दें।