Hathras Rape Victim: हाथरस दुष्कर्म पीड़िता युवती की मौत के बाद से पूरे देश में उबाल है। देवभूमि उत्तराखंड के लोगों का दिल इस दुख से पसीज गया है। इस घटना से लोग उग्र हैं। हाथरस में हुए इस अपराध को लेकर बागेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार का पुतला फूंका। और विरोध में नारे लगाए।
बुधवार को पीड़िता की मौत की खबर मिलने के बाद से यह गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया। राजनीतिक संगठन, संस्थाओं के साथ छात्र-छात्राएं भी सड़क पर उतरे और पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग के साथ प्रदर्शन किया। पौड़ी में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सरकार से कार्रवाई की मांग की।
दुष्कर्म पीड़िता के हत्यारों को फांसी देने की मांग व योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर युवा कांग्रेस के सदस्यों ने देहरादून के ऐस्लेहॉल चौक पर मोदी सरकार का पुतला दहन किया।
इस क्रम में देहरादून में महर्षि वाल्मीकि सेवा समिति ने पीड़ित युवती को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस दौरान यूपी सरकार को चेतावनी दी और कहा जल्द ही आरोपियों को सजा नहीं मिली तो वह सड़कों पर उतर आएंगे।
हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट में हाथरस में हुए जघन्य अपराध और पीड़िता की मौत के विरोध में भीम फोर्स के सदस्यों ने प्रदर्शन किया।